ग्वालियर में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां नगर निगम की बिल्डिंग में 60 फीट की ऊंचाई पर लगे राष्ट्रीय ध्वज की डोर बदलते समय क्रेन की ट्रॉली से चार लोग उससे सटे डाकभवन की छत पर गिर गए। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें नगर निगम के 2 कर्मचारी और डाकभवन का चौकीदार शामिल है। एक अन्य घायल हुआ है। घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मौके पर पहुंचे प्रभारी आयुक्त मुकुल गुप्ता को आक्रोशित भीड़ में शामिल वकील मनोज शर्मा ने चांटा मार दिया।बताया जा रहा है कि जैक टूटने की वजह से क्रेन का बैलेंस बिगड़ गया, इससे ट्रॉली नीचे गिर गई। इसमें सवार चारों व्यक्ति डाक भवन की छत पर सिर के बल गिरे। इन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। इनके नाम प्रदीप राजौरिया, कुलदीप डंडौतिया और विनोद शर्मा हैं। कर्मचारी नाराज, पुलिस तैनात की गईइस भवन पर नियमित रूप से झंडा लगा रहता है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की वजह से इसकी पुरानी डोरी को बदला जा रहा था। इस घटना के बाद कर्मचारियों में काफी नाराजगी है। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। हादसे के बाद स्पॉट पर पहुंचे नगर निगम ग्वालियर के प्रभारी आयुक्त मुकुल गुप्ता को आक्रोशित भीड़ में शामिल वकील मनोज शर्मा ने चांटा मार दिया। इसके बाद पुलिस ने मनोज को हिरासत में ले लिया। वे इससे पहले एक SDM पर भी हमला कर चुके हैं। दमकल कर्मचारियों ने JAH पहुंचे दमकल के फायर ऑफिसर उमंग प्रधान के साथ भी मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि अनट्रेंड स्टाफ क्रेन पर चढ़कर काम कर रहा था। हाइड्राेलिक हादसे के बाद गुस्साए परिजनाें ने पहले हॉस्पिटल राेड पर जाम लगाया। इसके बाद शवाें काे स्ट्रेचर पर रखा और महाराज बाड़ा तक धकेलकर ले गए। बाड़े पर तिरपाल लगाकर शवाें काे रख दिया और जाम लगा दिया। हंगामे की जानकारी मिलते ही प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर माैके पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर ने माैके पर पहुंचकर मृतकाें के परिजनाें काे तत्काल पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घाेषणा की है। साथ ही आर्थिक सहायता का प्रस्ताव बनाकर शासन काे भेजने का भी आश्वासन दिया है। वहीं मृतकाें के परिजनाें काे सरकारी नाैकरी की भी घाेषणा की गई है। इसके अलावा दमकल विभाग के नाेडल अधिकारी एवं फायर आफिसर उमंग काे भी तत्काल हटाने के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद लाेगाें का गुस्सा शांत हुआ और वह शव लेकर घर के लिए रवाना हुए।

सीएम ने जताया दुखघटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने ट्वीट कर दुख जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, ‘ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *