भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे द्वारा प्रदेश में चलाई जाने वाली 3 नवीन मेमू ट्रेनों के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी होती थी, अब मेमू ट्रेनों के चलने से लोगों को कोई समस्या नहीं होगी। इसमें सभी तरह की सुविधाएँ हैं। रोज आने जाने आम जनता और व्यापारियों को इससे बहुत अधिक राहत मिलेगी।
सीएम शिवराज ने कहा कि रोज सफर करने वाले नागरिकों और छोटे व्यापारियों को MEMU ट्रेन से बहुत लाभ मिलेगा। वे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक आने जाने की इस सस्ती सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके साथ ही मासिक सीजन टिकट एमएसटी की सुविधा भी प्रारंभ की जाएगी। उन्होने कहा कि ये ट्रेन सतना और कटनी के विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हैं। इन आधुनिक ट्रेनों में टॉयलेट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।