राजनांदगांव। जिले के एक होटल में अवैध रूप से चलाये जा रहे हुक्का बार चलाये जाने की शिकायत व सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुरूवार की रात में होटल में दबिश देते हुए वहां युवक युवतियों को हुक्का परासेते पाये जाने पर होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की।
प्राप्त समाचारों के अनुसार जिले के सोमनी में स्थित होटल द ब्लीज इंटरनेशनल में दबिश दी। पुलिस को लगातार इस होटल में अवैध रूप से हुक्काबार संचालित किये जाने और रोज युवक-युवतियों को हुक्का परोसे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस होटल में आये दिन युवक युवतियों की भीड़ लगे रहती थी। हुक्के की लत के आदी होने के कारण ये रोज आने लगे जिससे होटल संचालक की मोटी कमाई होने लगी।
होटल द ब्लीज इंटरनेशनल में अवैध रूप से हुक्का बार चलाये जाने की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान डी श्रवण ने इसकी जांच और दबिश के लिये विशेष पुलिस टीम का गठन कर उसे गुरूवार की रात में रवाना किया गया। पुलिस टीम ने जिस समय होटल में दबिश दी उस दौरान भी वहां ग्राहक थे। पुलिस ने होटल के संचालक आशुतोष जायसवाल व मैनेजर हुमेन्द्र रहंगडाले के खिलाफ धारा 1317,1452,1527 तथा कोटपा एक्ट की धारा 4/21,6/24कोटपा अधिनियम 2003 के अंतर्गत कार्रवाई की। पुलिस ने होटल में मौके से हुक्का परोसने के लिये उपयोग में आने वाले सामानों को भी जब्त किया।