इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक निजी अस्पताल में उपचाररत गर्भवती महिला की डेंगू से मृत्यु हो गयी है। एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के प्रभारी अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने आज बताया कि 25 वर्षीय मृतक महिला 35 सप्ताह की गर्भवती थी। उसे कुछ दिनों पहले बुखार आने पर विजय नगर क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान कल उसने दम तोड़ दिया है। डॉ मालाकर ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक डेंगू के कुल 28 मामले सामने आए है।
इनमें से उक्त महिला की मृत्यु डेंगू से पहली मृत्यु है। उधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ बी एस सैत्या ने बताया कि जिले के 32 हजार से ज्यादा घरों में डेंगू का सर्वे किया गया है, जिसमे से 600 से ज्यादा घरों में मिला डेंगू का लार्वा नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा बारिश का मौसम में डेंगू के सक्रिय होने के लिए अनुकूल है। लिहाजा जल जमा न हो इसका नागरिक ध्यान रखे।