नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रही हैं। 12 अगस्त 1995 को जन्मी सारा को बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग इमेज बनाने में कामयाब हुई हैं। आज सारा के जन्मदिन पर जानेंगे उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों के बारें …।
बचपन से ही एक्टिंग का रहा शौक
सारा अली खान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने खुलासा किया था कि वह हमेशा से एक्ट्रेस बनने के ही सपने देखा करती थीं। इसलिए अपने स्कूल के पहले दिन यानि एडमिशन के समय एडमिशन लेने वाली हेडमास्टर को फोन पर ही ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गाना गाकर सुनाया और मम्मी-पापा के पसंदीदा स्कूल में आसानी से एडमिशन ले लिया। सारा के एक बयान के अनुसार वो कहती हैं, “कॉलेज के दूसरे साल के खत्म होते-होते मैंने ठान लिया था कि एक्टर ही बनना है।
इस बीमारी से परेशान रहीं सारा
खूबसूरत और स्लिम दिखने वाली सारा का वजन कॉलेज के दिनों में 96 किलो हुआ करता था। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण में किया। दरअसल, इस बीमारी के चलते सारा अली खान का वजन काफी बढ़ा हुआ था। सारा ने बताया कि उन्हें पीसीओडी (PCOD) नाम की बीमारी है जिसके चलते उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था। इस बीमारी में वजन घटाना सबसे मुश्किल होता है। PCOD को पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम भी कहा जाता है। सारा के बयान के अनुसार, उस वक्त मेरा बढ़ा वजन ही मेरे करियर की बड़ी प्रॉब्लम थी, लेकिन जब ठान लिया तो ठान लिया, तीसरे साल तक मैंने वजन घटाना शुरू किया और मुझे कामयाबी मिली। हालांकि बहुत ही मेहनत और खुद पर कंट्रोल रखना पड़ा।