भोपाल। प्रदेश के सरकारी महकमों में चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी के चुनिंदा पदों पर भर्तियों के लिए  चयन परीक्षा  समाप्त करने जा रही है। इसकी जगह दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के मेरिट अंकों के आधार पर आवेदनकर्ताओं को इन पदों पर शासकीय नौकरियों में नियुक्ति दी जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सरकारी महकमों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों को इस संबंध में पत्र लिखकर पूछा है कि उनके विभाग में ऐसे कितने पद है जिसमें शैक्षणिक योग्यता  कक्षा दसवी और बारहवी है। ऐसे पदों को चिन्हित करते हुए विभाग की भर्ती प्रक्रिया भी बताए और सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी भेजें। राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी महकमों की कुछ चिन्हित सेवाओं में चयन के लिए परीक्षा की व्यवस्था समाप्त करेगी। इसके स्थान पर ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी कि इन शासकीय पदों के लिए जो आवेदन करेंगे। उनमें से दसवी और बारहवी के अंकों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसमें चतुर्थ श्रेणी और तृतीय श्रेणी के भी कुछ पदों को शामिल किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  इस संबंध में घोषणा की थी कि शासकीय नौकरियों में भर्ती के लिए परीक्षा की व्यवस्था समाप्त की जाएगी। चिन्हित पदों पर युवाओं के दसवीं और बारहवीं परीक्षा में मिले अंकों की मेरिट के आधार पर उनकी भर्ती की जाएगी।  अब मुख्यमंत्री की इस घोषणा को पूरा करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *