भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारी इस साल भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग इसी सप्ताह इनके लिए डीपीसी कराने संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजेगा। इसके लिए वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 2000 तक के बैच के कुल 54 राज्य प्रशासनिक सेवा के अप्फसरों के नामों पर विचार किया जाएगा।
आमतौर पर मार्च-अप्रैल में राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए डीपीसी हो जाती है। लेकि कोरोना महामारी के चलते यह कवायद लंबे समय से टल रही थी। अब राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक जल्द हो सकती है क्योंकि सामान्य प्रशासन विभाग इसके लिए समय मांगने इसी सप्ताह प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजने वाला है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बार 18 पदों के लिए तीन गुना 54 अधिकारियों के नाम प्रस्तावित करने की तैयारी कर ली है। इन अफसरों के सेवा अभिलेखों की जांच की जा रही है। इनकी सीआर और अन्य जानकारियां एकत्रित कर ली गई है। अब जल्द ही डीपीसी के लिए यूपीएससी और डीओपीटी को प्रस्ताव भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने पर डीपीसी की बैठक होगी।
इस बार आईएएस अवार्ड करने के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा के जिन अफसरों के नामों पर विचार किया जाना है उसमें राज्य प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1994 बैच के विवेक सिंह और 1995 बैच के पंकज शर्मा के साथ ही वर्ष 1987-98 से लेकर दो हजार तक के बैच के अफसरों के नाम शामिल है। इस सूची में मुख्यमंत्री के उपसचिव सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे,बुद्धेश वैद्य, जयेन््रद कुमार विजयवत, अभय अरविंद बेड़ेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिडे के नामों पर विचार किया जाएगा।