भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज हास परिहास के क्षणों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा जैसी ‘दोस्ती’ मुख्यमंत्री के साथ निभा रहे हैं, वैसी ही वे पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह के साथ निभाएं।
कमलनाथ ने प्रश्नकाल के दौरान श्री मिश्रा की टिप्पणियों पर यह टिप्पणी की। प्रश्नकाल में डॉ सिंह ने भिंड जिले के लहार में पदस्थ डॉ विजय कुमार शर्मा से जुड़ा मामला उठाते हुए उन्हें वहां से हटाने की मांग की थी। इसी मुद्दे को लेकर सवाल जवाब के बीच श्री मिश्रा ने श्री कमलनाथ की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वे उनके (श्री कमलनाथ) बाजू में बैठने वाले डॉ गोविंद सिंह को एक पद का दे दें, तो इससे डॉ सिंह को काफी राहत हो जाएगी।
कमलनाथ ने मिश्रा से कहा कि वे हमारे (कांग्रेस) बारे में नहीं सोचें। इस पर मिश्रा ने कहा कि डॉ सिंह उनके दोस्त हैं। तब कमलनाथ ने कहा ‘जैसी दोस्ती आप मुख्यमंत्री के साथ निभा रहे हैं, वैसी ही डॉ सिंह के साथ निभाइए।’ इस पर सदन ठहाकों से गूंज गया।
प्रश्नकाल के दौरान ही कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव ने ग्वालियर अंचल के आतरी में एक मंदिर के पुजारी को पद से हटाने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि वह नियम विरुद्ध तरीके से मंदिर की जमीन का निजी लाभ ले रहा है और पूरे गांव के लोग उनसे परेशान हैं। इसलिए इस मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाना चाहिए। इस मामले को लेकर भी काफी देर तक सत्तारूढ़ दल भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों में नोंकझोंक हुयी।