इंदौर।  इंदौर पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियार बेचने के लिए शहर में आए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नौ देशी पिस्टल, छह देशी कट्‍टे और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग खंडवा रोड स्थित शिवरेसिडेंसी कालोनी में अवैध हरिथार बेचने आए हैं। पुलिस ने तुरंत मुखबिर द्वारा बताए स्थान की घेराबंदी करते हुए मौके से चार बदमाशों- 50 वर्षीय कृपालसिंह पुत्र रामसिंह पंवार निवासी गोमटगिरी, 30 वर्षीय देवकरण पुत्र शिवनारायण मकवाना निवासी ग्राम गढ़ी खुडैल, 37 वर्षीय बंशीलाल पिता ईश्वरसिंह डांगी निवासी फली खुडैल, 21 वर्षीय कृष्णपाल उर्फ कान्हा पुत्र इंदरसिंह पंवार निवासी सांवेर को गिरफ्तार किया। पुलिस को कृपालसिंह से तीन पिस्टल व पांच कारतूस, देवकरण से एक पिस्टल व एक कारतूस, बंशीलाल से एक कट्‍टा व एक कारतूस और कान्हा से एक कट्‍टा व एक कारतूस बरामद किया।

पुलिस द्वारा इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि कृपाल सिंह व देवकरण देशी कट्‍टे बेचने का कामन करते हैं। कृपाल सिंह ने बताया कि वह राजेंन्दर और जीतू से अवैध हथियार लाकर बेचता था। इसके बाद पुलिस ने रणनीति बनाकर 21 साल के राजेन्दर पुत्र बहादुर सिंह भाटिया और 30 वर्षीय जीतू सिंह भाटिया पु‍त्र दीवान सिंह भाटिया को धामनोद जिला के गांव धाणी खेखरी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने राजेंन्दर से पांच पिस्टल व पांच कारतूस और जीतू से चार कट्‍टे व दो कारतूस बरामद किए। पुलिस सभी आरोपितों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *