बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने रविवार रात को पार्टी की जो किसी बड़े सेलिब्रेशन से कम नहीं थी। शाहरुख खान, गौरी खान, करीना कपूर खान से करण जौहर और मनीष मल्होत्रा तक, ग्लैमरस स्टार्स की हाउस पार्टी की तस्वीरें अब काफी चर्चा में हैं।
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), जो कि इस गेट-टूगेदर का हिस्सा थीं, ने पार्टी की एक प्यारी तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘पर्फेक्ट संडे इवनिंग। #loveandlaughter’ इस दौरान सभी स्टार्स बेहद स्टाइलिश नजर आए और उन्होंने पर्फेक्शन के साथ कैमरे के लिए पोज दिए।
तस्वीरों पर फैंस बरसा रहे प्यार
डिम लाइट में स्टार्स की बड़ी मुस्कान ने स्पेशल वाइब क्रिएट किया। फैंस तस्वीरों पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। अमृता अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में पार्टी की झलक दिखाई जिसमें करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर भी नजर आईं।
करण और मनीष ने भी शेयर किया फोटो
करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ने भी इंस्टाग्राम हैंडल्स पर पिक्चर शेयर की। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख अब फिल्म ‘पठान’ में ऐक्शन अवतार में नजर आएंगे। वहीं, करीना अब आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखेंगी।