ग्वालियर। भिण्ड शहर कोतवाली पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद की एक मोबाईल शोरुम से आधा सैकडा मोबाईल व एक लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पकडकर 10 मोबाईल बरामद किए है। इस चोर गिरोह के तीन सदस्य फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
सीएसपी राकेश छारी ने आज यहां बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो नाबालिंग युवक भिण्ड बस स्टेण्ड पर कुछ मोबाईल लेकर घूम रहे है। जो संदिग्ध है। पुलिस ने बस स्टेण्ड पहुंचकर उन दोनों नाबालिंग युवक गिर्राज व मोंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पता चला कि यह बच्चा गिरोह के सदस्य हैं और देश के महानगरों में जाकर चोरी करते है।
पुलिस के अनुसार भिण्ड निवासी कुछ नाबालिंग युवक गुजरात के अहमदाबाद में गए जहां वह अलग-अलग शोरुम पर नौकरी करते है और मौका मिलते ही सामान चोरी कर भाग आते है। भिण्ड के गांधीनगर निवासी दो नाबालिंग युवक गिर्राज व मोंटी अपने दो अन्य साथियों के साथ अहमदाबाद गए। जहां चंदौरिया चौक में स्थित मोबाईल शॉप पर गिर्राज व मोंटी ने नौकरी की और एक पखबाडे पूर्व इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाईल शोरुम का ताला तोडकर उसमें से 50 मोबाईल व एक लैपटॉप चोरी करके भिण्ड आ गए। पुलिस ने गिर्राज व मोंटी से 10 मोबाईल जप्त किए है। इनके तीन साथी अभी फरार है पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह बच्चा गिरोह हरियाणा में भी चोरी की बारदातों को अंजाम दे चुका है।