बॉलीवुड के कई लव बर्ड्स पिछले कुछ सालों में शादी के बंधन में बंध गए तो वहीं कुछ प्रेम कहानियां ऐसी हैं जिन्हें शादी के मंडप में देखने के लिए फैंस बेताब हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आलिया और रणबीर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और कई बार दोनों के बीच की नजदीकियां भी साफ देखने को मिली है। रणबीर और आलिया को साथ देखकर फैंस अक्सर यही सवाल करते हैं कि आखिर दोनों कब शादी करेंगे। वहीं पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता का मानना है कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर सकते हैं। बेलबॉटम अभिनेत्री इन दिनों अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए जब रणबीर आलिया का जिक्र हुआ तो लारा दत्ता ने कहा कि उन्हें लगता है दोनों इस साल शादी कर लेंगे। दरअसल लारा दत्ता ने कहा कि वो अपने आपको ओल्ड जेनरेशन का मानती हैं और उन्हें नहीं पता की नई पीढ़ी में कौन किसे डेट कर रहा है। उन्होंने कहा कि, मैं कुछ जोड़ियों के बारे में जानती हूं और कुछ के बारे में मुझे नहीं पता कि वो साथ हैं या नहीं’। ऐसे में जब रणबीर-आलिया के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है दोनों इस साल शादी कर लेंगे।