नई दिल्ली. अगर आपके पास भी एयरटेल (Airtel) की सिम है तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कंपनी आपको रिचार्ज प्लान पर सीधा 4 लाख रुपये का फायदा दे रही है. आपको बता दें कि यह फायदा 279 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है. वैसे तो जीवन बीमा या स्वास्थ्य बीमा का फायदा लेने के लिए प्रीमियम भरना पड़ता है लेकिन कुछ कंपनियां या सरकारी योजनाएं आपको जीवन या स्वास्थ्य बीमा फ्री में उपलब्ध कराती हैं. तो चलिए जानते हैं इनके बारें में…
Airtel देता है 4 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस
एयरटेल अपने दो प्रीपेड रिचार्ज के साथ फ्री टर्म लाइफ इंश्योरेंस की पेशकश करती है. ये प्लान हैं 279 रुपये वाला और 179 रुपये वाला रिचार्ज. 279 रुपये वाले प्लान पर अन्य बेनिफिट्स के साथ 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस मिल रहा है. वहीं 179 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज पर 2 लाख का लाइफ इंश्योरेंस है.
जनधन अकाउंट पर बीमा
जनधन योजना के तहत खुले बैंक खाते के साथ मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर 30 हजार रुपये का जीवन बीमा और दो लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर रहता है.
PNB देता है फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस
पंजाब नेशनल बैंक RuPay Platinum Debit Card पर 2 लाख रुपये का फ्री एक्सिडेंटल इंश्योरेंस देता है. इसके साथ ही आपको कई खास फायदे भी मिलेंगे.
EPFO देता है 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर
EPFO मेंबर्स को इंश्योरेंस कवर की भी सुविधा एम्प्लॉई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI Insurance cover) के तहत मिलती है. स्कीम में नॉमिनी को अधिकतम 7 लाख रुपए का इंश्योरेंस कवर भुगतान किया जाता है.
LPG पर 50 लाख रुपये का बीमा
LPG कनेक्शन के साथ ग्राहक को पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है. 50 लाख रुपये तक का यह बीमा LPG सिलेंडर से गैस लीकेज या ब्लास्ट के चलते दुर्भाग्यवश हादसा होने की स्थिति में आर्थिक मदद के तौर पर है.