मुंबई। Bigg Boss OTT कल यानी 8 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। TV का सबसे विवादित Show इस बार 6 महीने तक चलेगा। शुरुआत के छह हफ्ते इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाएगा। उसके बाद इसका प्रसारण टीवी पर होगा। ‘बिग बॉस ओटीटी’ को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। अभी तक शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। कुछ कंटेस्टंट के नामों का भी खुलासा हो गया है जिसके बाद फैंस के बीच काफी उत्साह है। अगर आप भी ‘बिग बॉस ओटीटी’ देखने के लिए बेताब हैं और जानना चाहते हैं कि इसे कब और कैसे देख सकते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं।  

Bigg Boss OTT का प्रीमियर वूट सेलेक्ट पर 08 अगस्त को रात आठ बजे से होगा। प्रतिदिन के एपिसोड सोमवार से शनिवार शाम सात बजे से देख सकेंगे। जबकि रविवार को इसे रात 8 बजे ही स्ट्रीम किया जाएगा। आपको यह ध्यान रखना है कि ‘Bigg Boss OTT’ को वूट पर देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। जिसके बाद आप अपनी सुविधानुसार इसे फोन पर Voot App या लैपटॉप पर voot.com पर देख सकते हैं। 

  Bigg Boss OTT के बाद सितंबर मध्य से ‘Bigg Boss’ सीजन 15 TV पर शुरू होगा। जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे। Bigg Boss OTT में कुल 12 कंटेस्टेंट शामिल होंगे। इनमें नेहा भसीन, करण नाथ, रिद्धिमा पंडित, उर्फी जावेद, अक्षरा सिंह, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, प्रतीक सेहजपाल और जीशान खान सहित अन्य हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के जो प्रोमो अभी तक सामने आए हैं उनमें यह संकेत दिए गए कि यह काफी बोल्ड होने वाला है। डिजिटल पर किसी तरह का सेंसर नहीं है तो जाहिर है मेकर्स भी इसका फायदा उठाना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *