इंदौर। इंदौर में एबी रोड पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। नशे में धुत लड़कियों की कार तीन बार पलटी, फिर स्विगी के डिलीवरी बॉय को कुचल दिया। हादसे में डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। हादसे के बाद भीड़ ने चारों लड़कियों को घेर लिया। कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने उन्हें छुड़ाया। ड्राइव कर रही लड़की नशे की वजह से ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी।
घटना राजेंद्र नगर थाना इलाके की है। टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि कार विजयनगर से ट्रेजर टाउन की तरफ जा रही थी। राजेंद्र नगर ब्रिज के पास कार ने बाइक सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मारी। इसके बाद पहिए सिर के ऊपर से गुजर गए। मरने वाले की पहचान देवीलाल (39) के रूप में हुई।
फ्रेंड को घर छोड़ने जा रही थीं
पुलिस के मुताबिक, कार को एमआईजी में रहने वाली गार्गी माहेश्वरी ड्राइव कर रही थी। कार नितिन माहेश्वरी के नाम से रजिस्टर्ड है। उसके साथ तीन सहेलियां भी कार में नशे में थीं। सभी लड़कियां कॉलेज स्टूडेंट हैं और बालिग हैं। गार्गी विजयनगर में पार्टी करने के बाद तीनों फ्रेंड को उनके घर छोड़ने जा रही थी।