ग्वालियर। प्रदेश में कुछ इलाके पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में है। जिसके कारण लोग इस बाढ़ में फंस गए थे। जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया था। मध्यप्रदेश के कुछ इलाके बाढ़ की वजह से पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने पूर्व गृहमंत्री गोविंद सिंह के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हवाई जहाज से भोपाल से ग्वालियर पहुंचे। यहां से पूर्व गृहमंत्री गोविंद सिंह को लेकर दतिया पहुंचे। यहां बाढ़ के हालात का जायजा लेने के बाद स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद दोपहर 12 बजे शिवपुरी पहुंचे। जिसके बाद श्योपुर के लिए रवाना हो गएें। जहां वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थितियों का जायजा लेंगे।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5 अगस्त को दतिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर जायजा लिया। जिसके बाद सीएम ने मदद के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई है। ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया और गुना में हालात पर नियंत्रण रखने के लिए हेलीकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। सैलाब की वजह से 3-4 जिलों में हालात बेकाबू हैं। शुक्रवार को गुना में हुई तेज बारिश से तो हालात और खराब होने का अंदेशा है।