ग्वालियर। भिण्ड जिले के अटेर क्षेत्र में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 6 दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण नहीं करने पर एसडीएम उमेश शुक्ला द्वारा की गई जांच पर से 6 दुकानों को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर इलैया राजा टी को सौंप दिए जाने के बाद खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने इन दुकानदारों पर 12 लाख 88 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि 15 दिन में जमा नहीं करने पर इन सभी 6 दुकानों के सेल्समेनों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अटेर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) उमेश शुक्ला ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी कि अटेर क्षेत्र में संचालित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से वितरित किया जाने वाला खाद्यान्न उपभोक्ताओं को नहीं बांटा जा रहा है। इसकी जांच की गई तो रमा, खरिका, सौंई, कोषण, सुरपुरा व परा में स्थित शासकीय उपभोक्ता भण्डार का जायजा लिया गया तो इन दुकानों पर आवंटित किया गया गेंहूॅ मिला और ना ही कैरोसिन, स्थानीय उपभोक्ताओं ने भी बताया कि इन दंकानों से उन्हें खाद्य साम्रगी नहीं मिल रही है। शिकायत सही पाई जाने पर इन 6 दुकानों को तत्काल निलंबित किया गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी सीआर कौशल ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट के बाद 6 दुकानदारों के सेल्समेन के खिलाफ 12 लाख 88 हजार 70 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अगर इन दुकानदारों ने 15 दिन में जुर्माने की राशि जमा नहीं की तो इन सभी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर कराई जाएगी।