शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर का मनियर तालाब लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा भर ओवरफ्लो जिसके चलते वहां बने 50 मकानों को प्रशासन द्वारा खाली करवाया कर लोगों सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) अरविंद वाजपेई ने बताया कि इस तालाब के ओवरफ्लो के पानी की निकासी के रास्ते में ही लगभग 50 लोगों ने मकान बना लिए हैं और अतिक्रमण करके बनाए गए हैं। एक व्यक्ति ने तो बिल्कुल उसी जगह मकान बनाया, जहां से पानी निकलना शुरू होता है। इसलिए उसका मकान वहां से तोड़कर हटाया जा रहा है तथा शेष सभी लोगों को एहतियात के तौर पर मकान खाली करके सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है, जिससे तालाब अगर और भरता है तो ओवरफ्लो का पानी उसमें से निकल सके और तालाब भी सुरक्षित रहें। शिवपुरी सहित जिले में अभी भी वर्षा का सिलसिला जारी है।