दतिया। दतिया जिला मुख्यालय के सेवड़ा ग्रामवासियों के लिए एक फिर साबधान होने की जरूरत है। क्योंकि सेवड़ा के निचले बस्ती एवं ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। सिंध परियोजना दांया तट नहर संभाग नरवर जिला शिवपुरी कार्यपालन यंत्री इस वावत सूचना जारी है कि दोपहर दो बजे तक मोहनी पिक अप वियर बांध नरवर के गेट खोले जा रहे है। जिसमें गेट खोलकर सिंध नदी में 28190 से लेकर 42124 क्यूसेक पानी तक छोड़ा जा सकता है।  जिसके चलते अधीक्षण यंत्री सिंध परियोजना नहर संभाग नरवर जिला शिवपुरी ने जिला शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया एवं भिंड कलेक्टर ओर एसपी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है।

वही एसडीएम करेरा, भितरवार, डबरा,दतिया, सेवड़ा, लहार एवं भिण्ड को अलर्ट जारी किया गया है। जल संसाधन विभाग का पत्र जारी होने के बाद सिंध नदी में पानी का जल स्तर बढ़ने की सम्भावना है और बाढ़ की स्थिति भी देखी जा सकती है। मालूम हो कि शिवपुरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से डेम पुरी तरह से लबालब हो गए है ओर पानी ओवरफ्लो हो गया है। जिससे गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। सेवढा क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगो एवं प्रशासन को सतर्क होने की आवश्यकता है। क्योंकि अभी अभी इस सूचना के हिसाब से  दोबारा से बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *