बालाघाट। जबलपुर लोकायुक्त ने बुधवार को बालाघाट में सीएमएचओ ऑफिस में क्लर्क के घर छापा मारा। लोकायुक्त को आरोपी के नाम 1.8 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली। 7 बैंक खातों, 2 मकान और 2 बैंक खाते मिले। इस संबंध में और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि बालाघाट में सीएमएचओ ऑफिस में कादर फखरुद्दीन क्लर्क है। एक साल पहले उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर संपत्तियों का आकलन किया जा रहा था। आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि होने के बाद बुधवार को 15 सदस्यीय टीम ने उसके वार्ड नंबर 3 बैहर रोड स्थित घर पर दबिश दी। अब तक की जांच में 17 बीमा पॉलिसी में 14,13,655 रुपए प्रीमियम जमा पाए गए। इसके अलावा, 2 मकान, 2 कार, 2 जमीन की रजिस्ट्री, जेवर समेत अन्य सामान मिला।
बिना पैसे लिए फाइल आगे नहीं बढ़ाता था क्लर्क
शुरुआती जांच में क्लर्क के पास एक करोड़ 8 लाख 79 हजार 559 रुपए की संपत्ति मिली है। बैंक खातों की भी डिटेल निकलवाई जा रही है। बताते हैं कि सीएमएचओ ऑफिस में बिना पैसे लिए क्लर्क एक भी फाइल आगे नहीं बढ़ाता था। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।