ग्वालियर। चंबल अंचल में बाढ़ की स्थिति गंंभीर होती जा रही है। शिवपुरी में बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने में सफलता नहीं मिलने पर झांसी के बबीना से सेना को बुलाया गया। मुरैना व शिवपुरी में एक-एक बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई। भिंड-मुरैना में चंबल का जलस्तर बढ़ने से कई गांव डूब गए हैं।

उधर बांधों से लगातार छोड़े जा रहे पानी से सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। मुरैना में चंबल खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रही है। इससे रेल व सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर-चंबल संभाग में अतिवर्षा के कारण उपजी स्थितियों पर चिंता जताई है। तोमर ने राहत और बचाव कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों, संभागायुक्त व कलेक्टर से चर्चा की। तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि अतिवर्षा से प्रभावित लोगों को तुरंत राहत शिविरों में ले जाएं तथा उनके भोजन इत्यादि के समुचित प्रबंध किए जाएं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से ग्वालियर-चंबल संभाग के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई जायजा लेने के बाद वापस विमानतल पर पहुँचे। अधिकारियों से चर्चा और निर्देश देने के बाद चंबल नदी क्षेत्र का जायजा लेने के लिए हेलीकॉप्टर से हो रहे हैं रवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *