भोपाल । गुना के सिटी कोतवाली में रिटायर्ड एएसआई ने फांसी लगा ली। कोतवाली परिसर में लगे मोबाइल टावर पर बुधवार को शव फंदे पर लटका मिला है। खास है, 30 जुलाई को वह हेड कॉन्स्टेबल पद से प्रमोट होकर एएसआई बने थे। वहीं, 31 जुलाई को ही रिटायर हो गए। घटना के बाद एएसआई के परिवार वालों ने कोतवाली में हंगामा किया। मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें दो लोगों द्वारा प्रताडि़त करने की बात लिखी है।
रमेश शर्मा (62) निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी मंगलवार से घर से लापता थे। उनकी बाइक कोतवाली में ही पार्क थी। परिवार वालों ने भी उन्हें ढूंढा, लेकिन नहीं मिले। बुधवार को पता चला, उन्होंने कोतवाली में फांसी लगा ली। परिवार वालों ने बताया, वह शाम को घर पर कोतवाली जाने का बोलकर आए थे। पहले वह कैंट थाने गए, उसके बाद कोतवाली आ गए। परिवार वालों का आरोप है, पुलिस को उनके पास से डायरी मिली है, जो पुलिस घरवालों को नहीं दिखा रही। वहीं, उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। परिवार वालों के कहना है, सुसाइड नोट में उन्होंने दो लोगों के नाम लिखे हैं, जो उन्हें प्रताडि़त करते थे। उधर, सूचना पर कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय और सीएसपी आकाश अमलकर मौके पर पहुंच गए। एफएसएल अधिकारी ने मौका मुआयना किया। उनके सामने ही शव नीचे उतारा गया।