नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल में भारी बारिश के बीच बने बाढ़ के हालात के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान गुना, शिवपुरी, श्योपुर, नीमच और मंदसौर जिलों में अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। इन स्थानों पर 115.6 से 204.5 मिमी तक वर्षा हो सकती है।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ पी के साहा ने बताया कि प्रदेश के उत्तरी अंचल में गुना, शिवपुरी के समीप एक ऊपरी हवाओं का चक्रवात सक्रिय है, जिसके चलते गुना, श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर दतिया सहित कुछ अन्य स्थानों पर अति वर्षा का दौर जारी है। उन्होंने बताया कि मानसूनी सिस्टम अभी सक्रिय है, जिसके चलते अगले चौबीस घंटों के दौरान भी यहां अच्छी बारिश की संभावना है। आज सुबह से शाम तक गुना में 56 मिमी, होशंगाबाद में 22 मिमी, टीकमगढ़ में 8 मिमी, उज्जैन में 5 मिमी, रतलाम में 5 मिमी, शाजापुर में 3 मिमी सहित अन्य स्थानों पर वर्षा हुयी है।

इसके पहले कल रात गुना में 143.6 मिमी, पचमढ़ी में 45 मिमी, टीकमगढ़ में 44 मिमी, ग्वालियर में 28 मिमी, भोपाल में 21.3 मिमी, सागर में 15.8 मिमी वर्षा हुयी है। इसके अलावा कुछ और स्थानों पर भी हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान गुना, श्योपुर, शिवपुरी और मंदसौर जिलों में अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश को रेड अलर्ट जारी किया। वहीं, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, राजगढ़, भिंड, अशोकनगर, शाजापुर, आगरमालवा और विदिशा में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट तथा छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी, खंडवा, नरसिंहपुर, रतलाम और होशंगाबाद में भारी बारिश का ‘ऐलो अलर्ट’ जारी किया है।

राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में कल रात में बारिश हुयी। इसके बाद सुबह से रिमझिम फुहारें पड़ी, जिसके चलते मौसम में ठंडक बनी रही। यहां एक सप्ताह से भी अधिक समय से बादल छाए हुए हैं और बीच बीच में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। अगले चौबीस घंटों के दौरान यहां आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *