भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण बनी स्थिति से निपटने के लिए सेना बुलाने के आदेश आज जारी कर दिए गए। राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा के अनुसार बाढ़ग्रस्त शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर और दतिया में राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस बीच यहां राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन में बनाए गए अत्याधुनिक राज्य सिचुएशन रूम से सभी बाढ़ग्रस्त इलाकों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। अत्याधुनिक संचार साधनों से सुसज्जित सिचुएशन रूम से संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों से वीडियो कॉलिंग आदि के माध्यम से भी सीधा संवाद किया जा रहा है। यहीं से संबंधित जिलों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए जा रहे हैं।