भोपाल। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस और इस साल गणतंत्र दिवस पर घोषित हुए राष्टÑपति के पुलिस पदक अपने सीने पर लगवाने के लिए पुलिस अफसरों और जवानों को एक साल का इंतजार करना होगा। इस स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इन्हें पदक नहीं दिए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में इन अफसरों और जवानों को पदक से नवाजा जाएगा।

पिछले साल कोरोना के चलते स्वतंत्रता दिवस पर ऐन वक्त पर मुख्य समारोह में पदक दिए जाने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। इस कारण स्वतंत्रता दिवस 2019 और गणतंत्र दिवस 2020 को घोषित हुए पदक पिछले साल 15 अगस्त पर नहीं दिए जा सके। सामान्य परिस्थितियों में यह पदक पिछले साल के 15 अगस्त के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री देते, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब इस साल भी कोरोना के असर के चलते ज्यादा अफसर और जवान समारोह में शामिल न हो इसलिए यह तय किया गया है कि वर्ष 2019 स्वतंत्रता दिवस और वर्ष 2020 गणतंत्र दिवस पर घोषित राष्टÑपति के पुलिस पदक ही इस स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाएंगे।

स्वतंत्रता दिवस 2020 और गणतंत्र दिवस 2021 को घोषित हुए राष्टÑपति के वीरता, विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के पदक पाने वाले अफसरों और जवानों को एक साल का इंतजार करना होगा। इन्हें अब 2022 स्वतंत्रता दिवस पर यह पदक मिलेंगे।

लोकायुक्त के एडीजी केटी वाईफे, उज्जैन आईजी योगेश देशमुख, बालाघाट डीआईजी अनुराग शर्मा, एसपी मंदसौर सिद्धार्थ चौधरी, एसपी ईओडब्ल्यू राजेश मिश्रा, एसपी दमोह डीआर तेनीवार, एआईजी सुनील कुमार पांडे, मुरैना एएसपी राय सिंह नरवरिया, ग्वालियर एएसपी सत्येंद्र सिंह तोमर, एएसपी उज्जैन अमरेंद्र सिंह, जबलपुर एएसपी संजय कुमार अग्रवाल सहित 43 अफसरों और जवानों को इस बार राष्टÑपति के पुलिस पदक से मुख्यमंत्री नवाजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *