शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पिछले छह दिनों से हो रही लगातार वर्षा के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, वहीं शहर की अनेक बस्तियों में पानी भर गया। इसके अलावा जिले की स्थानीय नदियां भी उफान पर बह रही है। जिले के शिवपुरी अनुविभाग के ग्राम सेवड़ा सुभाषपुरा में स्थानीय नदी का पानी बढ़ जाने के कारण खेतों में घुस गया है, जिससे खड़ी फसलें नष्ट हो गयी। ग्राम टैहटा इंदरगढ़ के अधिकांश खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें नष्ट हो गई। इसके अलावा जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम पचावली में सिंध नदी का पानी पुल के काफी ऊपर आ जाने के कारण ऊपर के कुछ रिहायशी क्षेत्रों में पानी घुसने की सूचना है।
जिले की सीमा पर स्थित कूनो नदी का पानी भी पुल से काफी ऊपर आ आने के बाद आसपास के क्षेत्रों में फैल गया है। शिवपुरी शहर के मध्य से निकला शिवपुरी का बड़ा नाला छोटे नाले सभी उफान पर हैं, जिनके किनारे की बस्तियों में पानी भरने लगा है। इसके अलावा शहर की अनेक बस्तियों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण पानी सड़कों पर भर गया है। कुछ मकानों में भी घुसने लगा है। शिवपुरी के ग्वालियर बाइपास से छतरी तक बनी छतरी रोड के दोनों तरफ की अनेक रिहायशी बस्तियों में पिछले लगभग 15 घंटों से बिजली गुल है। इसके साथ ही वर्षा शिवपुरी में एवं जिले के आने के स्थानों में तेज गति से कल रात से आज दोपहर तक जारी रही है।