ग्वालियर। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने सी.एम.एच.ओ. कार्यालय मुरैना के लिपिक को पांच हजार की रिश्वत लेते दबोचा है। लोकायुक्त पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।जानकारी के मुताबिक सी.एम. एच. ओ. कार्यालय मुरैना में लिपिक पद पर सहायक ग्रेड 2 के पंकज जैन पदस्थ है। पंकज के पास रमेश होलकर पुत्र स्व. रामचरण सिंह निवासी तुस्सीपुरा वार्ड 30 मुरैना अपैक्स पैथोलॉजी के रेजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के लिए पहुंचा था। लेकिन काम के एवज में लिपिक पंकज ने रिश्वत की मांग की। इसकी सूचना आवेदक रमेश ने लोकायुक्त पुलिस को दी। जिसके बाद योजनानुसार आज जैसे ही रमेश ने पंकज को रिश्वत के पांच हजार दिये वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा। लोकायुक्त टीआई कविन्द्र सिंह और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है।