नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट लगातार बरकरार है। देश में बीते हफ्ते लगभग हर दि कोरोना के नए केस 40 हजार पार रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भी कोरोना वायरस के 40 हजार 134 केस आए हैं। वहीं, भारत में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है, जो कि चिंता का विषय है।
बीते 24 घंटे में कोरोना से 36 हजार 946 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 718 एक्टिव मामले हैं। यह आंकड़ा कुछ समय पहले 4 लाख से नीचे चला गया था। इस दौरान कोरोना से 422 लोगों ने जान भी गंवा दी है। अब तक देश में कोरोना ने 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की जान ले ली है।
वहीं 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच देश में 2.86 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले सप्ताह 2.66 लाख मामले आए थे। फिलहाल केरल में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है।
पिछले 24 घंटों में 39,258 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए है। देश में वर्तमान रिकवरी दर 97.36 प्रतिशत है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,990 नए मामले सामने आए हैं। ICMR के मुताबिक देश में रविवार को कोरोना के 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए।
केरल बना कोरोना हॉटस्पॉट
केरल में इस हफ्ते कोरोना के लगभग 1.4 लाख मामले दर्ज किए गए। पिछले सप्ताह यहां 1.1 लाख मामले सामने आए थे। यहां लगभग 20 हजार मामले रोजाना आ रहे हैं। रविवार को 20,728 मामले दर्ज किए गए। यह लगातार छठवां दिन था, जब केरल में कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से ज्यादा रही है। केरल में कोरोना के मामले बढ़ने का असर तमिलनाडु पर भी पड़ा है। यहां इस सप्ताह में 13,090 मामले दर्ज किए गए। अब यहां रोजाना 1,990 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं।
महाराष्ट्र में कम हुए केस पर 17 गांवों में लॉकडाउन
कोरोना की दूसरी लहर का असर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही रहा था, लेकिन अब यहां भी कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। यहां इस सप्ताह 45,272 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 48,253 था। पिछले छह दिनों में देश में सक्रिय मामलों में 14,000 से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि अहमद नगर के 17 गांवों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। इन गावों में 29 जुलाई को अचानक कोरोना के मामले बढ़े थे। इसलिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।