मुंबई. टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. वह अपने फैंस से कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. निया शर्मा अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वो अपने इस अंदाज को अक्सर अपनी तस्वीरों-वीडियो के माध्यम से फैंस के सामने भी रखती हैं. निया शर्मा का बेबाक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद हैं और फैंस उनके लुक्स और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थकते.
निया शर्मा ने कैरी किया रिवीलिंग आउटफिट
टीवी स्क्रीन पर भी अपनी बोल्डनेस के जलवे बिखेरने वाली निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस बार फैंस को उनकी पोस्ट की हुई तस्वीरें पसंद नहीं आई हैं और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. निया शर्मा ने रिवीलिंग आउटफिट में अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में वो व्हाइट कॉटन स्ट्रैप ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उनकी डीप नेक ड्रेस पर लेस वर्क हुआ है. इसके साथ ही निया ने अपने बालों को खुला ही रखा है.
निया शर्मा हुईं ट्रोल
निया शर्मा (Nia Sharma) ने इन तस्वीरों को काउच पर लेटकर क्लिक किया है. नो मेकअप लुक में निया हमेशा से थोड़ी डल लग रही हैं. वैसे उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस खासे खुश नहीं हुए हैं, बल्कि निया शर्मा को ट्रोल कर रहे हैं. रिवीलिंग डीप नेक को लेकर लोग भद्दे-भद्दे कमेंट कर रहे हैं. साथ ही कई लोगों ने तो उन्हें कम रिवीलिंग कपड़े पहनने की हिदायत तक दे दी है.