भोपाल !    बिलासपुर से इंदौर जाने वाले नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार सुबह मां-बेटी को बदमाशों ने लूट लिया लेकिन वे डरी नहीं और उन्हें पकडऩे के लिए चलती ट्रेन से कूद गईं। चलती ट्रेन से कूदने से दोनों जख्मी हो गईं और बदमाश भाग गए। दोनों मां-बेटी को हमीदिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कोरिया में रहने वाली आशा तिवारी उम्र 51वर्ष और उनकी बेटी अंजना तिवारी 28 बिलासपुर-इंदौर ट्रेन में अनूपपुर से इंदौर के लिए जा रही थीं। वे ट्रेन के स्लीपर कोच में 68 और 69 नंबर बर्थ पर यात्रा कर रही थीं। अंजना ने सिर के नीचे अपना पर्स रखा हुआ था। उसमें करीब 40 हजार रुपए थे। सुबह करीब साढ़े 4 बजे जब ट्रेन भोपाल स्टेशन से रवाना हुई तो निशातपुरा आउटर पर ट्रेन की गति कम होने पर झटका लगने से उनकी आंख खुल गई। अंजना ने देखा कि एक युवक उनका पर्स लेकर भाग रहा है। अंजना चोर के पीछे भागीं। बेटी को चिल्लाते देख मां आशा भी दौड़ी। अंजना को लगा कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई है तो वह वो ट्रेन से कूद गई। बेटी के पीछे-पीछे मां भी ट्रेन से कूद गई। हालांकि लुटेरे तो ट्रेन से कूद कर रफू चक्कर हो गए लेकिन मां-बेटी रेलवे ट्रेक की गिट्टियों से जख्मी हो गईं। अंजना को सिर में चोट आई। इसके बावजूद वह स्टेशन पर उप स्टेशन प्रबंधक के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी। इसके बाद स्टेशन के स्टाफ ने दोनों को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
जीआरपी एसपी अवधेश गोस्वामी के मुताबिक, नींद में होने की वजह से मां-बेटी आरोपी का चेहरा ठीक से नहीं देख सकीं। उन्हें कुछ चोरों के फोटो दिखाए गए, लेकिन वो आरोपी को पहचान नहीं पा रही हैं। जीआरपी अपने स्तर पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *