नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,36,350 हो गई है. वहीं इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,054 हो गया. इस दौरान 83 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,10,714 लोग ठीक हो चुके हैं.
पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 41,831 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,55,824 हो गयी. वहीं टीके की खुराक ले चुके लोगों की संख्या 47 करोड़ को पार कर गई है. देश में संक्रमण से 541 और लोगों की जान जाने से मृतक संख्या 4,24,351 हो गयी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार पांचवे दिन वृद्धि हुई है. इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,952 हो गयी है.