मुंबई। कंगना के खिलाफ जावेद अख्तर ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। क्योंकि उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जावेद अख्तर का नाम भी लिया था। इस मामले में 1 मार्च को कंगना के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया था। कंगना इस केस की सुनवाई में मौजूद नहीं हो रही हैं और इस बीच कोर्ट ने उन पर नाराजगी जताई है। कंगना को कोर्ट ने अगली सुनवाई में मौजूद रहने को कहा है।
यह सुनवाई 1 सितंबर को होगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर कंगना सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं रही तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट इश्यू किया जाएगा। कंगना ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में याचिका दर्ज की थी ताकि उन्हें कोर्ट में पेश न होना पडे लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म धाकड़ को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज करने का ऐलान किया है।
इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं फैन्स को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का बेसब्री से इंतजार है। इसके अलावा कंगना तेजस और मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा में भी नजर आएंगी।