तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता असल जिंदगी में भी बबीता जी के नाम से मशहूर हैं। मुनमुन दत्ता शो के पिछले कुछ एपिसोड में नजर नहीं आईं। इससे पहले वह जाति विशेष पर टिप्पणी को लेकर विवादों में रही थीं। जिसके बाद ऐसी खबरें उड़ीं कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। हालांकि बीते दिनों मेकर्स ने इन खबरों को महज अफवाह बताया। अब इस पर मुनमुन दत्ता खुद सामने आई हैं और बताया कि किस तरह गलत रिपोर्टिंग ने उनकी जिंदगी पर नकारात्मक असर डाला। मुनमुन दत्ता ने शूटिंग नहीं करने की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया है। ईटाइम्स से बात करते हुए मुनमुन कहती हैं कि पिछले दो-तीन दिनों में ऐसी झूठी बातें बताई गईं जिनका मेरी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। लोग कह रहे हैं मैंने शो के सेट पर रिपोर्ट नहीं किया। यह पूरी तरह से झूठ है। सच तो यह है कि शो के ट्रैक में मेरी जरूरत नहीं थी इसलिए मुझे शूटिंग के लिए नहीं बुलाया गया। सीन और अगला ट्रैक प्रोडक्शन तय करता है। मैं यह तय नहीं करती। मैं सिर्फ काम पर जाती हूं। अपना काम करती हूं और वापस आ जाती हूं। जाहिर है अगर सीन में मेरी जरूरत नहीं होगी तो मैं शूटिंग नहीं करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *