बॉलीवुड की बिंदास गर्ल बेबो यानि करीना कपूर खान अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। किसी फिल्म की शूटिंग हो या फिर सिर्फ परिवार के साथ समय बिताना करीना की हर एक बात खबर बन जाती है। करीना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं। करीना अभिनेत्री अमृता अरोड़ा की बेस्ट फैंड हैं और दोनों सहेलियों को अक्सर साथ समय बिताते भी देखा जाता है। करीना कपूर खान ने रविवार को अपनी गर्लगैंग के साथ एक बार फिर जमकर मस्ती की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी साझा कीं जहां करीना के साथ उनकी सहेलियां नजर आ रहीं थीं। करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीरें साझा कीं। बता दें कि करीना और अमृता के अलावा इस पार्टी में महीप कपूर, मल्लिका भट्ट, मलाइका अरोड़ा भी शामिल थीं। उनकी इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उस पर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। करीना ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें पोस्ट की उनमें पहली तस्वीर में सभी दोस्तों एक साथ काउच पर बैठी नजर आ रही हैं। इसके साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘ओके तुम हमारे साथ बैठ सकती हो’। इन तस्वीरों में गर्ल गैंग का खूबसूरत अटायर भी फैंस को काफी पसंद आया। करीना ने जहां ग्रे मॉक नेक टॉप के साथ सफेद पैंट पहनी थी तो वहीं मलाइका पीली स्लिप ड्रेस और नेकलेस पहने नजर आईं।