बैतूल। एमपी के बैतूल में एक शादी समारोह से दुल्हन के जेवरों से भरा बैग चोर उड़ा कर ले गए। चोरों का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना बडोरा क्षेत्र में स्थित सरले मैरिज लॉन की है, जहां से गहनों से भरा बैग चोर ले गए। इससे परिवार को लाखों रुपये की चपत लगी है। इस मामले की पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों की तलाश कर रही है। दरअसल, बिजली कंपनी के सेवानिवृत्त अधिकारी लक्ष्मी नारायण राठौर के बेटे की 7 जुलाई को शादी थी। विवाह समारोह के दौरान ही दुल्हन को चढ़ाए जाने वाले सोने के जेवरों से भरा बैग किसी ने चुरा लिया था। इस बैग में दुल्हन के लिए लाए गए 15 तोले सोने के जेवर थे, जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपये बताई जा रही है। बैग गायब होने के बाद समारोह में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीटीवी फुटेज देखे। इसमें दो लड़के दिख रहे हैं, इनमें से एक बैग लेकर जा रहा है। इनमें से एक ने हरी शर्ट पहन रखी है। वह जैसे ही इशारा करता है, दूसरा युवक बैग लेकर वहां से निकल जाता है। इसके बाद बाइक से दोनों फरार हो जाते हैं। पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *