नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने शादी के 15 सालों बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। दोनों ने अपने तलाक का ऐलान बेहद संजीदगी के साथ किया और ये साबित कर दिया की तलाक के बाद भी रिश्ते खराब हों, ऐसा जरूरी नहीं। दोनों की समझदारी ही कारण है कि आमिर खान और किरण राव एक बार फिर से एक साथ नजर आए हैं। दोनों के हंसते-मुस्कुराते चेहरे देखकर फैंस उनके रिश्ते की तारीफें करते नजर आ रहे हैं। आमिर और किरण की ये लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है।
तस्वीर से मिला सबूत
अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक के बारे में जानकारी दी थी। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आमिर, किरण का हाथ थाम कर ये साफ करते दिखाई दिए कि उन दोनों के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है, दोनों अभी भी दोस्त हैं। वहीं, हाल ही में इसका सबूत मिला नागा चैतन्या द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर में, जिसनें आमिर खान और किरण एक साथ खड़े होकर मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं।