चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मनीमाजरा के व्यापारी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनकी बहन अलवीरा खान और उनकी कंपनी बीइंग ह्यूमन के सीईओ के अलावा कई अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। शोरूम खोलने के बाद कंपनी दिल्ली से सामान नहीं भेज रही है। कंपनी की वेबसाइट भी बंद है। व्यापारी अरुण गुप्ता ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि बींग ह्यूमन कंपनी के नाम पर उनसे करोड़ों की ठगी हुई है। पुलिस के अधिकारियों ने सलमान खान, अलवीरा खान और बीइंग ह्यूमन के सीईओ प्रसाद कपारे और अन्य को समन भेजा है। व्यापारी अरुण गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने एनएसी एरिया में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बींग ह्यूमन ज्वेलरी का शोरूम सलमान खान के कहने पर खोला था। शोरूम खुलवाने के लिए स्टाइल कविटेंट ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड जोकि बींग ह्यूमन ज्वैलरी की कंपनी है, मैं एक एग्रीमेंट भी किया था। एग्रीमेंट में शर्तों के अनुसार, एक रोड पर शोरूम बनाया और उसके बाद उनकी ज्वेलरी इसमें रखी।

  लेकिन, कंपनी के सीईओ प्रसाद कपारे और अन्य ने अरुण गुप्ता को बताया कि सलमान खान ने हमें बिग बॉस के सेट पर बुलाया और कंपनी को ओर से उन्हें हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिया है। शिकायतकर्ता ने एक वीडियो पुलिस को भी भेजी है। उनका आरोप है कि सलमान खान ने कहा था कि शोरूम के उद्घाटन पर आएंगे, लेकिन व्यस्त होने की वजह से वे नहीं आ पाए। चंडीगढ़ पुलिस ने व्यापारी अरुण की शिकायत पर 10 दिन के भीतर सलमान खान, उसकी बहन अलवीरा खान और कंपनी के अधिकारियों को समन भेजे हैं और जवाब देने को कहा है। चंडीगढ़ सिटी एसएसपी का कहना है कि जो शिकायत हमारे पास आई है उसके मुताबिक हमने नोटिस जारी किया है। उसमें सलमान खान का नाम भी है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है और जो भी जांच में निकल कर आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *