इंदौर। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हमेशा वसुधैव कुटुम्बकम की बात कहते हैं और दिग्विजय सिंह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। ये बातें उन्हें समझ में नहीं आएगी। कैलाश ने कहा कि हमारे देश में सभी धर्म के लोग आएं और कहीं न कहीं घुलमिल गए, किसी को पता नहीं है। यहीं इस देश की देश पहचान है। यहां सब की कल्याण की बात की जाती है। दिग्विजय सिंह इन सारी चीजों को कभी नहीं समझ पाएंगे। मोहन भागवत के बयान को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इन दिनों बीजेपी पर हमलावार हैं। संघ प्रमुख के बयान के जरिए दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी नेताओं पर हमला कर रहे हैं। इसे लेकर इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने उनके ऊपर तीखा हमला किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि दिग्विजय सिंह नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं। वहीं, बाल कांग्रेस के गठन की चर्चा पर कैलाश ने कहा कि उनके नेता के तो सभी बाल उड़ गए हैं। राजनीति में अभी बच्चों की कोई जरूरत नहीं है। अभी बच्चों को खेलने देना चाहिए। बच्चों को आगे चलकर जो अच्छा लगेगा, वह खुद चुन लेंगे। अभी से बच्चों पर किसी प्रकार से दबाव नहीं डालना चाहिए।