मंडला। मवई जनपद में पदस्थ उप यंत्री मनोज बघेल को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने सब इंजीनियर मनोज बघेल को ग्राम पंचायत सासडोली के सरपंच से 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सरपंच निरंजन सिंह धुर्वे 60 वर्ष निवासी ग्राम बिलगांव मंडला ने लोकायुक्त जबलपुर की टीम को शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि उप यंत्री मनोज बघेल के द्वारा उनसे डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत की सत्यता की जांच करने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर पूरी प्लानिंग के साथ लोकायुक्त जबलपुर की टीम मवई पहुंची।
योजना के अनुसार शिकायतकर्ता के द्वारा जब एक लाख रुपये रिश्वत की नकद राशि उप यंत्री के सरकारी आवास में दी गई। मौके पर पहुंचकर लोकायुक्त की टीम ने उप यंत्री को एक लाख रुपये के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई। उप यंत्री ने यह राशि सीईओ जनपद को देने के नाम से सरपंच से मांगी थी।
बताया गया है कि ग्राम पंचायत सारस डोली के अंतर्गत ग्राम बिलगांव एवं ग्राम मडवा में पुलिया एवं सीसी रोड निर्माण की माप पुस्तिका भरने एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी। एक लाख रुपये की राशि जैसे ही शिकायतकर्ता निरंजन के द्वारा दी गई। लोकायुक्त टीम ने उप यंत्री मनोज बघेल को दबोच लिया।