नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से आम लोगों को तगड़ा झटका दिया है। आज पेट्रोल में जहां 35 पैसे की भारी बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल के दाम भी आज 17 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। मालूम हो कि कल पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे जबकि सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी जबकि डीजल के दाम स्थिर थे। बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें रोज सुबह 6 बजे जारी होती हैं।
37 दिनों में 9.89 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 4 मई से अब तक 37 बार पेट्रोल और 35 बार डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। इस वक्त 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है। गौरतलब है कि 4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम में 9.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 8.74 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हो चुकी है। राहुल गांधी ने साधा निशाना पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा है कि आपकी गाड़ी चाहे पेट्रोल पे चलती हो या डीज़ल पे, मोदी सरकार टैक्स वसूली पे चलती है!।