इन्दौर । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटने के बावजूद मॉस्क लगाना न भूलें तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनायें। मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। इन्दौर कमिश्नर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआईजी ग्रामीण चन्द्रशेखर सोलंकी उपस्थित थे। इसके अलावा कलेक्ट्रेट के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में इस दौरान विधायक महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर मनीष सिंह, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर तथा आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि ग्रामीण,विकासखण्ड स्तरीय व जिला स्तरीय क्राईसिस मैनेजमेंट कमेटी के प्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे अपने-अपने स्तर पर नागरिकों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रेरित करते रहें। उन्होंने कमेटी प्रतिनिधियों से कहा कि वे नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिये भी प्रेरित करें। प्रदेश में किल कोरोना अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कहा कि वे उचित मूल्य की दुकानों से राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये ग्रामीणों से कहें। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी सांसदों व विधायकों से कहा कि वे अपने ऑडियो-वीडियो संदेश तैयार कराकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से प्रसारित करायें और लोगों को मॉस्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये प्रेरित करते रहें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की क्राईसिस मैनेजमेंट समितियों द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिये किये गये कार्यों की देशभर में सराहना हुई है। मुख्यमंत्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स से कहा कि वे अपने-अपने जिलों में सुनिश्चित करें कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा विद्यार्थियों के पालकों से शिक्षण शुल्क के अलावा कोई शुल्क न लिया जाये तथा शिक्षण शुक्ल में कोई वृद्धि न हो।