भोपाल। नेमावर में हुए पांच लोगों की हत्या के मामले में राजनीति तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज नेमावर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर आरोपियों को मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा करने की मांग की है। इधर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस समाज में अलगाव पैदा करने के लिए राजनीति कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज नेमावर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि पुलिस और प्रशासन सतर्क होता तो घटना को रोका जा सकता है। अब पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। मामले की सीबीआई से जांच हो, ताकि आरोपियों के मिले राजनीतिक संरक्षण का खुलासा हो सके। नाथ ने आरोप लगाया कि जघन्य हत्याकांड में जमकर लापरवाही की गई है। यह सब सच सामने आना चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
कमलनाथ के साथ यहां पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित कई नेता पहुंचे थे। परिजनों ने कमलनाथ को हत्या की जो कहानी पुलिस ने बताई उस पर संदेश जताया है। परिजनों का कहना है कि रात में मां अपने बच्चों को अकेले घर से बाहर नहीं जाने देती थी, लेकिन पुलिस ने उस रात का बताया कि पहले बच्चे अकेले गए थे। आरोपी कई दिनों तक खुलेआम घूमते रहे। उनकी रिपोर्ट लिखने में पुलिस आनाकानी करती रही।