छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जीपी सिंह के घर छापा मारकर करीब 5 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। एसीबी अधिकारियों ने पिछले दो दिन के दौरान की गई इस कार्रवाई की जानकारी शुक्रवार को दी।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह इससे पहले एसीबी में ही एडीजी के तौर पर तैनात रह चुके हैं। साथ ही वह आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के भी एडीजी रहे हैं। फिलहाल सिंह पिछले साल जून से राज्य पुलिस एकेडमी के निदेशक के तौर पर तैनात हैं।
एक एसीबी अधिकारी के मुताबिक, छापे में सिंह, उनकी पत्नी और बेटे के नाम से ली गईं बीमा पॉलिसी बरामद की गईं, जिनका सालाना प्रीमियम कई लाख रुपये है। अलग-अलग बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में मौजूद खातों की जांच के दौरान सिंह की तरफ से करीब 35 बार शेयरों और म्युचुअल फंडों में करीब 35 बार लेनदेन के जरिये 1.5 करोड़ रुपये के निवेश के सबूत मिले हैं।
साथ ही अपने संबंधी के नाम करीब 75 लाख रुपये में खरीदे गए व्यवसायिक वाहन के दस्तावेजों के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ व कई अन्य राज्यों में फ्लैटों और प्लॉटों में किए गए मोटे निवेश की भी जानकारी मिली है।
सिंह के एक रिश्तेदार के बैंक खाते में विभिन्न कंपनियों की तरफ से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा कराए जाने के भी सबूत मिले हैं। सिंह के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों और उनकी डीवीआर की खोजबीन चल रही है।