सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने डकैती की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। एक जूलरी की दुकान में धावा बोलकर डकैत एक करोड़ से ज्यादा का सोना-चांदी लेकर फरार हो गए। डकैतों ने दुकानदार के बेटे के साथ मारपीट की और उसे मरणासन्न हालत में छोड़ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। डकैती की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस इसके सहारे अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13 में हुई। रात करीब 2.30 बजे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधियों ने मझौली नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष गीता मोहन सोनी की दुकान गीता जूलर्स पर धावा बोल दिया। उन्होंने दुकान में सो रहे बेटे हार्दिक उर्फ सूरज सोनी के साथ मारपीट की। हार्दिक को गंभीर हालत में रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना के समय परिवार के सदस्य दुकान के पीछे बने हुए घर में सोए हुए थे जबकि बेटा दुकान की रखवाली कर रहा था। डकैती की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश चोरी करते साफ दिख रहे हैं। सर्राफा व्यवसायी के बेटे से मारपीट करते हुए भी वे नजर आ रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी पंकज कुमावत, एडिशनल एसपी अंजू लता पटले, एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। डॉग स्क्वाड को भी घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों का पता लगा रही है। पूरे क्षेत्र में इस सनसनीकेज वारदात से सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *