नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों Social Media  पर खूब चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनके फोटो और वीडियो लगातार Social Media पर वायरल हो रहे हैं। अकसर उनके डांस वीडियो और फोटोशूट की फोटो देखने को मिलती है लेकिन इस बार उन्होंने अपना एक वर्कआउट वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में सारा को टफ वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कभी वो ट्रेडमिल पर दौड़ती नजर आती है तो कभी हैवी डंबल्स उठाते हुए उन्हें देखा जा सकता है। सारा का ये वीडियो Social Media पर खूब Virul हो रहा है।    सारा अली खान ने अपना ये वर्कआउट वीडियो Social Media पर शेयर किया है। इस Video में सारा ने ब्लैक कलर का वर्कआउट ड्रेस पहना हुआ है। सारा के इस Video पर फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सारा ने इस Video के साथ कैप्शन में लिखा है ‘वेक अप, जम्प अप, पुश अप, हेड अप, बर्न अप, लेवल अप’। सारा के इस Video पर अभिनेत्री कटरीना कैफ ने कमेंट कर लिखा है ‘ओह रेजा ट्रेडमिल बनी हॉप्स’। सारा की इस Video पर हजारों लाइक आ चुके हैं। वहीं सारा अली खान के काम की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नं.1’ में देखा गया था। उनकी इस फिल्म को कोरोना महामारी की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इसके बाद अब सारा अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *