भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास जिले से बड़ी खबर आ रही है। दिनांक 13 मई 2021 से लापता एक आदिवासी परिवार के पांच सदस्यों की लाशें खेत में गाड़ दी गई थीं। जो आज पुलिस को मिल गई हैं। इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी इन्वेस्टिगेशन तेज कर दी है। 

प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि इलाके के एक दबंग व्यक्ति ने आदिवासी परिवार की सामूहिक हत्या की है। हत्या करने के बाद सब की लाशों को एक खेत में गाड़ दिया गया था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा हत्या का कारण नहीं बताया गया था। घटना देवास जिले के नेमावर थाना क्षेत्र की है।

आदिवासी परिवार के यह पांचों लोग करीब 2 माह से लापता थे, जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। कंकाल में एक महिला, उसकी 21 व 14 साल की दो बेटियां है। पुलिस ने कहा है कि हमारी कोशिशों से ही यह हत्याकांड उजागर हुआ है। पुलिस लापता लड़की का मोबाइल ट्रेस करते हुए यहां तक पहुंचने का दावा कर रही है। सूत्रों ने बताया कि वह मुख्य आरोपियों तक पहुंच चुकी है, उसी की सूचना के आधार पर इस लोकेशन पर खुदाई की गई है।

नेमावर थाना प्रभारी अश्विनसिंह सेंगर ने बताया लापता आदिवासी परिवार के पांचों लोगों के कंकाल 8 फीट गहरे गड्ढे में से निकाले गए। यह शव नेमावर मेला रोड पर एक खेत में दफनाए गए थे। परिवार की गुमशुदगी को लेकर पुलिस ने कई प्रयास किए लेकिन कुछ हाथ नहीं लग पाया। पुलिस ने पांचों लोगों का पता लगाने वालों को उचित इनाम देने की घोषणा भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *