Mijajilal jain(Swatantr Patrakar)
मुरैना। केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मुरैना-श्योपुर के सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कोविड को ध्यान में रखते हुये इस बार 1० जुलाई को शनिचरी अमावस्या पर मेले का आयोजन नहीं होगा। तोमर यह बात गूगल मीट के माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सोमवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप के सदस्यों ने लिया है। उन्होंने कहा कि जिले में 14 लाख 87 हजार 572 लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है, जिसमें अभी तक 3 लाख 56 हजार 639 लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा विशेष अभियान कोविड वैक्सीनेशन 3० जून 2०21 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में अभी तक 9० हजार 384 लोंगों का वैक्सीनेशन किया गया है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगातार लगते रहे और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर लिया तो तीसरी लहर का सामना नहीं करना पड़ेगा। अभी मालूम हुआ है कि कोविड की तीसरी लहर महाराष्ट्र में देखी जा रही है। वैक्सीनेशन जिले में तेजी से हो, इसके लिये विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचकर अंतिम छोर तक के व्यक्तियों प्रेरित करें।
तोमर ने कहा कि 1० जुलाई को शनिचरी अमावस्या पर यहां देश भर के श्रद्धालु दर्शनो के लिये आते है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने क्राइसिस मैनेजमेन्ट के सदस्य निर्णय लिया है कि इस बार शनि मेले का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी भी भंडारे की अनुमति नहीं दी जाये। प्रशासन द्वारा गमीर् को ध्यान में रखते हुये मंदिर परिसर के रास्ते पर पेयजल का प्रबंध करना सुनिश्चित करें।