भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के घटते संक्रमण के बीच आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सचेत है, नागरिकों के जीवन रक्षा के लिए किसी तरह का रिस्क लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आधिकारिक जानकारी में मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, कोंिचग सेंटर, कॉलेज जैसे स्थानों पर वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सचेत है। नागरिकों की जीवन रक्षा को लेकर किसी तरह की रिस्क लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश में किसी भी कोरोना योद्धा के साथ भेदभाव नहीं कर रही है। उनके लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई और लागू की जा रही हैं। मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिसने कोरोना योद्धाओं के दिवंगत होने पर उनके परिजनों को आर्थिक सहायता से लेकर अनुकंपा नियुक्ति तक का प्रावधान किया है। मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार जल संरक्षण के लिए देश भर में ‘कैच द रेन’ अभियान चला रही है। चिंता की बात है कि देश की सैकड़ों छोटी नदियां विलुप्त होने के कगार पर हैं और प्राकृतिक जलस्रोत सूख रहे हैं। जल जीवन के लिए जरूरी है। इसे रोकने के लिए पूरे समाज को जागरूक होकर आगे आना होगा।