गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बोहरा मस्जिद काम्प्लेक्स में आपसी रंजिश में एक युवक को गोलीमार दी गई। घायल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गोली मारने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज में रहने वाले मोहम्मद शफीक उर्फ काले खां को बोहरा कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में आरोपी ने एक राउंड फायर किये। गोली काले खां के सीने में बाईं तरफ लगी है। गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई और इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। घायल अवस्था में काले खां को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बात से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के एफएसएल अधिकारी आरसी अहिरवार और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया है। वहीं पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक गुना राजीव कुमार मिश्रा ने कहा है कि आरोपियों की की शिनाख्त हो चुकी है और मृतक से काफी लंबे समय से आरोपियों का विवाद चला आ रहा था। आज उन्होंने मौका देखकर इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुट चुकी हैं। तीन टीमें आरोपियों की तलाश में भेजी गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। आरोपियों के घर पर पत्थरबाजी भी की गई है। वहीं दोनों तरफ से अभी भी पत्थरबाजी की जा रही है और पुलिस मौके पर दोनों ही परिवारों को समझाने में जुटी है। आरोपियों को ढूंढने के लिए पुलिस की तीन टीमें रवाना भी की गई हैं। दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या से गुना शहर में सनसनी का माहौल बन गया है। पुलिस पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं कि जो पुलिस लॉ एंड ऑर्डर और सुरक्षित गुना शहर को रखने की बड़े-बड़े दावे करती है। उसी पुलिस की नाक के नीचे शरे बाजार एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतारा जाता है। और पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाती है। यह पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा करता।