ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा संचालित परीक्षा में सामूहिक नकल मिलने पर ग्वालियर यूनिवर्सिटी ने भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी के प्रतिवेदन पर दो निजी कॉलेज रामहर्षण कॉलेज अकोडा व शिवा कॉलेज ऊमरी का परीक्षा केन्द्र निरस्त कर दिया था, और वहां के परीक्षार्थियों को भिण्ड के शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन कल दोनों कॉलेजों में परीक्षा कराई गई। इस बात की जानकारी जब कलेक्टर को लगी तो उन्होंने सुयुक्त कलेक्टर अनुज रोहतगी को जांच के लिए दोनों कॉलेजों में भेजा तो वहां परीक्षार्थी गाइडें रखकर प्रश्न-पत्र हल कर रहे थे।
संयुक्त कलेक्टर अनुज रोहतगी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर वह रामहर्षण कॉलेज अकोडा व शिवा कॉलेज ऊमरी गए तो वहां परीक्षा का नजारा देखकर दंग रह गए। परीक्षा कक्षों में हर परीक्षार्थी गाइडें रखकर प्रश्न-पत्र हल कर रहा था। परीक्षा केन्द्र के बाहर नकल देने वालों की काफी भीड जमा थी। उन्होंने नकल करते हुए छात्रों को पकडा तो केन्द्राध्यक्षों ने नकल प्रकरण तैयार करने से ही मना कर दिया। उन्होंने मौके पर ही पंचनामा बनाया तथा सामूहिक नकल की रिपोर्ट भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी को दे दी है।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने बताया कि जीवाजी यूनिवर्सिटी के परीक्षा कन्ट्रोलर प्रो. अविनाश तिवारी से बात की है। दोनों परीक्षा केन्द्रों पर सामूहिक नकल संयुक्त कलेक्टर को मिली है। इसलिए दोनों परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा निरस्त करने के लिए जेयू को पत्र लिखा गया हैं।
जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के परीक्षा कन्ट्रोलर प्रो. अविनाश तिवारी ने बताया कि रामहर्षण कॉलेज अकोडा व शिवा कॉलेज ऊमरी परीक्षा केन्द्र को सामूहिक नकल के कारण निरस्त कर दिया गया था उसके बावजूद केन्द्राध्यक्ष ने परीक्षा वही कराई यह काफी गंभीर मामला है। उसी परीक्षा केन्द्र पर दुबारा भी सामूहिक नकल होते हुई पाए जाने पर उस दिन की परीक्षा निरस्त कराने के लिए पूरा मामला हाईपावर कमेटी को सौंप दिया गया हैं। दोनों परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज कराया जायेगा।
शासकीय एमजेएस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएस यादव ने बताया कि विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं में अभी तक 4 परीक्षा केन्द्रों पर सामूहिक नकल पाए जाने पर परीक्षा केन्द्र निरस्त कर दिए गए है। तथा 400 सौ के करीबन परीक्षार्थी नकल करते हुए पकडे जाने पर नकल प्रकरण बनाए गए है।